उज्जैन को मिल रही आस्था की नई उड़ान — बाबा महाकाल की नगरी को मिलेगा अपना एयरपोर्ट
जबलपुर, 03 नवम्बर 2025
मध्यप्रदेश की आस्था और विकास, दोनों को एक साथ नई ऊंचाई देने जा रही है राज्य सरकार। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि उज्जैन में बाबा महाकाल को समर्पित एक अत्याधुनिक एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। यह एयरपोर्ट न केवल उज्जैन की पहचान को वैश्विक हवाई मानचित्र पर स्थापित करेगा, बल्कि प्रदेश के गौरव और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक बनेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि “बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन अब आस्था की उड़ान भरने जा रही है। यह एयरपोर्ट श्रद्धा, समृद्धि और सुशासन की नई ऊंचाई का प्रतीक होगा। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ मेले से पहले एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाए, ताकि देश-विदेश से आने वाले लाखों-करोड़ों श्रद्धालु सुगमता से बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंच सकें।”
उन्होंने कहा कि “मध्यप्रदेश अब सच्...








