सूरत: आरटीओ पति ने बीवी की जासूसी के लिए कार में लगाया GPS ट्रैकर, वन विभाग अधिकारी पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
सूरत, गुजरात: सूरत में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक आरटीओ इंस्पेक्टर पर अपनी पत्नी का पीछा करने और उसकी निजी जानकारी हासिल करने का आरोप लगा है। महिला सूरत वन विभाग में रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर हैं और कुछ समय से अपने पति से अलग रह रही हैं।
GPS ट्रैकर से जासूसी का खुलासा
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी कार के बोनट में एक GPS ट्रैकर मिला, जिसमें सिम कार्ड छिपा हुआ था। वह इस ट्रैकर के माध्यम से पति द्वारा लगातार उसका सर्विलांस और पीछा करने का अंदेशा कर रही थी। महिला के अनुसार, दंपति की शादी 2020 में हुई थी, लेकिन कुछ साल बाद ही मतभेद उत्पन्न होने लगे और झगड़े सामान्य बात बन गए।
अलगाव और अदालत में लंबित मामला
पीड़िता ने बताया कि वह पिछले एक साल से पति से अलग रह रही हैं और अब अपने माता-पिता के घर रह रही हैं। उनका अलगाव सूरत जिला अदालत में लंबित है। पुलिस ने बताया कि मामल...

