PM मोदी को भाया Gen-Z का ड्रोन, मंगल जैसी जगह पर बिना GPS के उड़ाने में दिखा कमाल
रौनक भैड़ा, नई दिल्ली/पुणे:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 128वें एपिसोड में Gen-Z द्वारा बनाए गए एक खास ड्रोन की तारीफ की। यह ड्रोन बिना GPS के उड़ सकता है और मंगल ग्रह जैसी परिस्थितियों में भी स्थिरता बनाए रखता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि यह ड्रोन ISRO के ‘IROC-U 2025 Robotics Challenge’ में तैयार किया गया था। प्रतियोगिता का नाम था ‘Fly Me on Mars’, जिसमें छात्रों को ऐसा ड्रोन बनाना था जो बाहरी मदद के बिना मंगल जैसी जगह पर उड़ सके। शुरुआती प्रयासों में ड्रोन बार-बार गिरता रहा, लेकिन पुणे इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी की टीम ‘Galactic Gearheads’ ने हार नहीं मानी। अंततः उनका ड्रोन लिडार तकनीक से जमीन का मैप बनाकर सुरक्षित रास्ता चुनते हुए उड़ने में सफल रहा।
पीएम मोदी ने वीडियो देखकर कहा कि युवाओं का हौसला और मेहनत ही विकसित भारत की सबसे बड़...









