Motorola Signature स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 59,999 रुपये – खरीदने और न खरीदने के कारण
नई दिल्ली: मोटोरोला ने अपना पहला Signature स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 59,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस फोन की डिस्प्ले और कैमरा क्षमताओं को हाइलाइट किया है, जबकि प्रोसेसर, बैटरी और डिजाइन के मामले में कुछ सुधार की गुंजाइश है।
खरीदने की प्रमुख वजहें
डिस्प्ले:
Motorola Signature में 6.8 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 165Hz का रिफ्रेश रेट, 6200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन है। डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ यह एलपीटीओ एक्सट्रीम AMOLED डिस्प्ले यूजर्स को शानदार विजुअल अनुभव प्रदान करता है।
कैमरा:
फोन में बैक पर 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे हैं। इसमें मुख्य कैमरा Sony LYT-828 सेंसर के साथ है, दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऑटोफोकस कैमरा है, और तीसरा 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 100X जूम के साथ दिय...









