
नई दिल्ली।
अगर आप iPhone या iPad इस्तेमाल करते हैं और अक्सर Live Photos क्लिक करते हैं, तो आपके लिए एक बेहद काम की और कम-ज्ञात ट्रिक है। अब आप अपनी Live Photos को आसानी से एक शानदार वीडियो में बदल सकते हैं—वह भी बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के। इस फीचर की मदद से आपकी तस्वीरें सिर्फ स्थिर यादें नहीं रहेंगी, बल्कि एक खूबसूरत चलती-फिरती कहानी बन जाएंगी।
Live Photo में फोटो लेते समय कुछ सेकंड पहले और बाद का मूवमेंट भी रिकॉर्ड होता है। यही वजह है कि इन्हें एक साथ जोड़कर वीडियो बनाया जा सकता है। अगर आपने किसी खास जगह पर अलग से वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया, लेकिन Live Photos ली हैं, तो यह तरीका आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
Live Photos से वीडियो बनाना बेहद आसान
Apple ने यह सुविधा सीधे Photos ऐप में दी है। इसके लिए किसी अतिरिक्त ऐप को डाउनलोड करने या किसी तकनीकी जानकारी की जरूरत नहीं होती।
ऐसे बनाएं Live Photos से वीडियो
- सबसे पहले अपने iPhone में Photos ऐप खोलें
- नीचे दिए गए Collections विकल्प पर टैप करें
- स्क्रॉल करके Media Types सेक्शन में जाएं
- यहां Live Photos पर क्लिक करें
- आपकी सभी Live Photos स्क्रीन पर दिखने लगेंगी
- ऊपर दाईं ओर दिए गए Select बटन पर टैप करें
- अब उन Live Photos को चुनें, जिन्हें आप वीडियो में शामिल करना चाहते हैं
- चयन के बाद ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन डॉट्स (⋯) पर टैप करें
- पॉप-अप मेन्यू में Save as Video विकल्प चुनें
इसके बाद चुनी गई सभी Live Photos अपने-आप एक सिंगल वीडियो फाइल में बदल जाएंगी।
कहां मिलेगा बना हुआ वीडियो?
नया वीडियो देखने के लिए आप
- Library सेक्शन में जा सकते हैं
- या Media Types → Videos कैटेगरी में इसे ढूंढ सकते हैं
ध्यान देने वाली बात यह है कि वीडियो की तारीख वही होगी, जब Live Photos ली गई थीं। इसलिए अगर Photos ऐप में Recently Added के आधार पर सॉर्टिंग है, तो यह वीडियो सबसे ऊपर दिखाई नहीं देगा।
इन बातों का रखें ध्यान
- वीडियो में Live Photos का क्रम वही रहेगा, जिस क्रम में वे ली गई थीं
- यह वीडियो हर Live Photo के मूवमेंट को जोड़कर एक कंटीन्यूअस क्लिप बनाता है
- बने हुए वीडियो को आप Photos ऐप में किसी भी सामान्य वीडियो की तरह एडिट, शेयर या एक्सपोर्ट कर सकते हैं