
इंदौर, 03 नवम्बर 2025
शासकीय विद्यालयों में सोमवार से कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की शुरुआत हुई। इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा प्रणाली में किए गए व्यापक बदलावों के चलते परीक्षाएं अब दिसंबर की बजाय नवंबर माह में आयोजित की जा रही हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की नई नीति के अनुसार अब पूरक परीक्षा की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। इसके स्थान पर जनवरी-फरवरी में प्रथम परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यदि कोई विद्यार्थी सभी विषयों में अनुत्तीर्ण होता है, तो उसके लिए द्वितीय परीक्षा जून-जुलाई माह में आयोजित की जाएगी।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अब तिमाही और छःमाही परीक्षाओं में प्राप्तांक विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा के अंकों में अनुपातिक रूप से जोड़े जाएंगे। इस कारण विद्यार्थियों में इन परीक्षाओं को लेकर अधिक गंभीरता और प्रतिस्पर्धात्मक दृष्टिकोण देखने को मिल रहा है।
विद्यालयों में परीक्षा प्रारंभ के पहले दिन विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया और शिक्षक भी नई परीक्षा नीति को लेकर जागरूकता बढ़ाने में सक्रिय रहे।