ब्लिंकिट डिलीवरी राइडर बना ‘सुपरहीरो’, समय रहते महिला को आत्महत्या से बचाया
तमिलनाडु में ब्लिंकिट के एक डिलीवरी राइडर ने सूझबूझ और संवेदनशीलता दिखाते हुए एक महिला की जान बचा ली। देर रात मिले एक ऑर्डर ने उसे शक में डाल दिया और उसकी समझदारी ने एक बड़ा हादसा होने से रोक दिया। सोशल मीडिया पर यह मामला सामने आने के बाद लोग डिलीवरी राइडर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
डिलीवरी राइडर को देर रात चूहे मारने वाले जहर के तीन पैकेट का ऑर्डर मिला था। जब वह तय पते पर पहुंचा तो देखा कि ऑर्डर करने वाली महिला रो रही थी और बेहद परेशान लग रही थी। महिला की हालत देखकर राइडर को अंदेशा हुआ कि जहर का इस्तेमाल चूहों के लिए नहीं, बल्कि किसी और मकसद से किया जा सकता है।
राइडर ने हिम्मत दिखाते हुए महिला से बातचीत शुरू की और उसे समझाया कि चाहे कितनी भी परेशानी क्यों न हो, आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। उसने महिला से सीधे सवाल किए और देर रात जहर मंगाने की वजह पूछी। ...









