माँ दुर्गा की भक्ति में डूबा वेस्टचेस्टर — सुर, संस्कृति और श्रद्धा से सजी अविस्मरणीय संध्या
अर्सले, न्यूयॉर्क – 1 नवम्बर 2025
दुर्गा टेम्पल ऑफ वेस्टचेस्टर द्वारा अर्सले कम्युनिटी सेंटर में आयोजित संगीत संध्या ने न्यूयॉर्क के वेस्टचेस्टर को भक्ति और सुरों के अद्भुत संगम में डुबो दिया। 1 नवम्बर 2025 की यह शाम एक ऐसा सांस्कृतिक उत्सव बन गई, जिसने हर श्रोता के मन में भारतीय संगीत और परंपरा की गूंज बसा दी।
प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय और बॉलीवुड गायक श्री प्रणब विश्वास ने अपनी मधुर आवाज़ से कार्यक्रम की शुरुआत की। उनके साथ तबला पर ताल सम्राट पं. आदित्य नारायण बनर्जी, गिटार पर अतीश मित्रा और की-बोर्ड पर सत्यजीत भट्टाचार्य ने संगत कर समा बाँध दिया। प्रत्येक प्रस्तुति में संगीत, साधना और भक्ति का ऐसा संगम देखने को मिला, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत चाय और नाश्ते के साथ हुई, जिसने आपसी संवाद और सौहार्द का वातावरण तैयार किया। जैसे ही शाम के पाँच बजे घ...
