Saturday, January 31

ग्लोबल स्मार्टफोन बाजार में Apple का दबदबा दुनिया के टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोनों में 7 iPhone शामिल

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली।
साल 2025 में दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 स्मार्टफोनों की सूची में Apple का वर्चस्व साफ तौर पर नजर आया है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस सूची में 7 iPhone मॉडल शामिल हैं, जबकि शेष 3 स्मार्टफोन Samsung Galaxy सीरीज के हैं। खास बात यह है कि टॉप-10 की इस सूची में किसी भी चीनी कंपनी का स्मार्टफोन जगह नहीं बना पाया

रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2025 में ये टॉप-10 स्मार्टफोन कुल वैश्विक बिक्री में करीब 19 प्रतिशत का योगदान देते हैं। लगातार चौथे साल Apple और Samsung ने ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है।

2025 में दुनिया के टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन

रैंक स्मार्टफोन मॉडल
1 iPhone 16
2 iPhone 16 Pro Max
3 iPhone 16 Pro
4 iPhone 17 Pro Max
5 Samsung Galaxy A16 5G
6 Samsung Galaxy A06 4G
7 iPhone 17
8 iPhone 15
9 Samsung Galaxy S25 Ultra
10 iPhone 16e

पिछले साल की तुलना में Apple की मजबूत स्थिति

यदि साल 2024 की सूची से तुलना करें, तो Apple ने अपनी स्थिति और मजबूत की है। 2024 में भी टॉप-10 में iPhone का दबदबा रहा था, लेकिन 2025 में नई iPhone 16 और iPhone 17 सीरीज ने बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए।

एक्सपर्ट की राय

काउंटरपॉइंट के रिसर्च एनालिस्ट हर्षित रस्तोगी के अनुसार,

“Apple ने टॉप-10 रैंकिंग में अपनी मौजूदगी को लगातार मजबूत बनाए रखा है। iPhone 16 सीरीज सबसे ज्यादा बिकने वाली रही, वहीं iPhone 17 ने लॉन्च के बाद पहली तिमाही (अक्टूबर–दिसंबर) में पिछली सीरीज की तुलना में लगभग 16 प्रतिशत अधिक बिक्री दर्ज की।”

iPhone 17 में बदलाव बने लोकप्रियता की वजह

Apple ने iPhone 16 की तुलना में iPhone 17 में कई अहम सुधार किए, जिनका सीधा असर बिक्री पर पड़ा।

  • डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट बढ़ाया गया
  • सेंटर स्टेज सेल्फी कैमरा जोड़ा गया
  • स्टोरेज को 128GB से बढ़ाकर सीधे 256GB किया गया

इन्हीं बदलावों के चलते iPhone 17 को 2025 की सूची में 7वां स्थान मिला, जबकि iPhone 16 अपने लॉन्च वर्ष 2024 में 10वें पायदान पर रहा था।

iPhone 16e ने भी बढ़ाई बिक्री

Apple ने पहली बार अपनी नंबर सीरीज में ‘e’ मॉडल पेश किया। iPhone 16e ने खासकर अमेरिका और जापान जैसे बाजारों में अच्छी लोकप्रियता हासिल की और कंपनी की कुल बिक्री बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।

 

Leave a Reply