सागर में मंदिर में तोड़फोड़ से बवाल, हिंदू संगठनों का चक्काजाम — आरोपी गिरफ्तार, बुलडोजर की उठी मांग
सागर। मध्य प्रदेश के सागर शहर में मंदिर में शिवलिंग की जलहरी तोड़े जाने की घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया। घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वाहिद मुकेरी, जो अंडे का ठेला लगाता है, को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने मंदिर में की तोड़फोड़
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम वाहिद मुकेरी ने शहर के एक मंदिर में प्रवेश कर शिवलिंग की जलहरी को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में आक्रोश फैल गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और पुलिस को तुरंत हस्तक्षेप करना पड़ा।
सड़क पर उतरे हिंदू संगठन
घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। उन्होंने चक्काजाम करते हुए प्रशासन से आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। भीड़ ने आरोप...









