बांग्लादेश में हिंदू युवक की निर्मम हत्या पर पवन कल्याण ने उठाया सवाल, कहा- 1971 में भारत के 3900 शहीदों का खून अब अल्पसंख्यकों के खून से रंगा
अमरावती: बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की घटना ने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को गुस्से में ला दिया। दीपू चंद्र दास की हत्या के वीडियो वायरल होने के बाद कल्याण ने विश्व समुदाय की चुप्पी पर तीखा सवाल उठाया।
पवन कल्याण ने अपने ट्वीट में लिखा, “क्या 1971 में इसी दिन भारत के 3,900 बहादुर सैनिकों ने शहादत दी थी? आज उसी बांग्लादेश की धरती अल्पसंख्यकों के खून से लाल हो रही है।” उन्होंने दीपू चंद्र दास की आत्मा के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि इतिहास बलिदान को याद रखता है, लेकिन आज की जमीन मासूम अल्पसंख्यकों के खून से रंगी जा रही है।
कट्टरपंथियों का निशाना बना युवकरिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपू चंद्र दास मैमनसिंह के भालुका की फैक्ट्री में काम करते थे। एक मुस्लिम सहकर्मी ने मामूली विवाद को बड़ा बनाते हुए भीड़ के सामने यह दावा किया कि दीपू ने ...



