Tuesday, November 4

इंदौर में रोजगार मेले में 158 युवक-युवतियों को मिला रोजगार

इंदौर, 03 नवम्बर 2025

बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय, इंदौर द्वारा सोमवार को जिला उद्योग केंद्र परिसर, पोलोग्राउंड में एक दिवसीय “युवा संगम कार्यक्रम (रोजगार मेला)” आयोजित किया गया। यह आयोजन मध्यप्रदेश शासन और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार किया गया था।

कार्यक्रम में 16 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और 400 से अधिक रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए। इन साक्षात्कारों के माध्यम से 158 उम्मीदवारों का प्रारंभिक चयन विभिन्न पदों पर किया गया।

उप संचालक रोजगार श्री पी.एस. मंडलोई ने बताया कि मेले में कुल 269 आवेदकों (225 युवक और 44 युवतियां) ने पंजीयन कराया। इनमें से 127 युवक और 31 युवतियां चयनित हुईं। चयनित अभ्यर्थियों को फार्मासिस्ट, एचआर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, डिजिटल मार्केटिंग, टेली कॉलर, बैक ऑफिस, ट्रेनी, फीटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, टर्नर, ऑपरेटर आदि पदों के लिए अवसर दिए गए।

मेले में जस्ट डायल, डीमार्ट, मेडप्लस इंडिया, कोडरविंग, ब्लींकिट, पटेल मोटर्स, ग्लोबल हेल्थ, रेपिडो, शुभ संकल्प, शोभा कंस्ट्रक्शन जैसी नामी कंपनियों ने सहभागिता की।

साथ ही, जिला उद्योग केंद्र की टीम ने 17 स्वरोजगार इच्छुक आवेदकों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रकरण तैयार करने के लिए प्रेरित किया। अप्रेंटिसशिप योजना के अंतर्गत 9 आवेदकों का चयन कर संबंधित कंपनियों में भेजा गया।

इस अवसर पर 49 आवेदकों का स्वास्थ्य परीक्षण और आभा कार्ड निर्माण भी किया गया। उमंग स्वस्थ क्लिनिक की टीम ने युवाओं को परामर्श और काउंसलिंग प्रदान की।

रोजगार विभाग, आईटीआई और जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों-कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी से यह युवा संगम कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विभाग द्वारा सभी सहयोगी संस्थाओं और विभागों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply