डोडा में दर्दनाक हादसा: 200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 10 वीर जवान शहीद, 7 घायल
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से गुरुवार को एक बेहद दुखद और हृदयविदारक खबर सामने आई है। भद्रवाह–चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर खन्नी टॉप के पास भारतीय सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस भीषण दुर्घटना में देश की रक्षा में तैनात 10 बहादुर जवान शहीद हो गए, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारियों के अनुसार, सेना के इस बुलेटप्रूफ वाहन में कुल 17 जवान सवार थे, जो एक ऊंचाई पर स्थित अग्रिम चौकी की ओर जा रहे थे। अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और गाड़ी संतुलन खोकर खाई में गिर गई। हादसा इतना भयावह था कि कई जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मौसम और दुर्गम इलाके ने बढ़ाई मुश्किलें
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। दुर्गम पहाड़ी इलाका और खराब मौसम होने के बावजूद राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। घायलों को...









