नीतीश कुमार के हिजाब विवाद पर उमर अब्दुल्ला ने साधा निशाना, कहा- किसी महिला के कपड़े छूना अस्वीकार्य
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीशकुमार के हिजाब विवाद ने राजनीतिक बहस को तेज कर दिया है। वायरल हुए वीडियो में दिखाई देने वाली घटना के बाद जम्मू-कश्मीरकेमुख्यमंत्रीउमरअब्दुल्ला ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि यह घटना पूरी तरह अस्वीकार्य है और मुख्यमंत्री को महिलाडॉक्टरसेमाफीमांगनीचाहिए।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह वीडियो सामने आया है जिसमें नीतीश कुमार एक महिला डॉक्टर के हिजाब को जबरन हटाते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर यह कोई हिंदू महिला होती और उसका घूंघट किसी नेता ने हटाया होता, तो पूरे देश में कितनी प्रतिक्रिया होती। उन्होंने कहा, “किसी महिला के कपड़े छूने का अधिकार किसी को नहीं है। यह भूल जाइए कि वह मुस्लिम महिला थी। किसी महिला के हिजाब को इस तरह उतारना पूरी तरह अनुचित है।”
सीएम योग्यता और माफी की मांग:उमर अब्दुल्ला ने कहा कि महिला डॉक्टर ने अब काम करना भी छोड़ दिया ह...









