Saturday, January 31

सलमान खान और रोबोट का अनोखा वाकया, हैंडशेक में देरी पर सोशल मीडिया ने ली चुटकी

 

This slideshow requires JavaScript.

 

सूरत। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक रोबोट से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। यह दिलचस्प घटना गुजरात के सूरत में आयोजित इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) मैच के दौरान हुई, जहां रोबोट ने सलमान खान से हाथ मिलाने में कुछ क्षणों की देरी कर दी। इस छोटी-सी देरी ने इंटरनेट पर मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी।

 

दरअसल, 30 जनवरी को सूरत में हुए ISPL मैच में सलमान खान विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे थे। खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बाद जब वह मैदान पर मौजूद रोबोट के पास पहुंचे और उससे हैंडशेक के लिए हाथ आगे बढ़ाया, तो रोबोट ने तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी। कुछ क्षणों तक इंतजार के बाद पीछे खड़े एक व्यक्ति ने रोबोट को कमांड दी, जिसके बाद उसने हाथ आगे बढ़ाया और सलमान खान ने उससे हाथ मिलाया। इस दौरान अभिनेता थोड़े असहज जरूर नजर आए, लेकिन माहौल हल्का-फुल्का बना रहा।

 

सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं

 

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने चुटीले कमेंट्स करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, “अब रोबोट की फील्डिंग सेट है।” वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, “भाई का डर रोबोट को भी है।” किसी ने टिप्पणी की, “इसका करियर खत्म,” तो किसी ने लिखा, “पूरी रोबोट बिरादरी में डर का माहौल है।” कई यूजर्स ने इसे सलमान खान के स्टारडम से जोड़ते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में लिया।

 

अपकमिंग फिल्म को लेकर भी चर्चा में सलमान

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म वर्ष 2020 में भारत और चीन के बीच हुई गलवान घाटी की झड़प पर आधारित है, जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं और इसे सलमान खान अपनी मां सलमा खान के साथ प्रोड्यूस कर रहे हैं।

यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर चीन की ओर से आपत्ति भी जताई गई है।

 

रोबोट के साथ सलमान खान का यह छोटा-सा वाकया भले ही गंभीर न हो, लेकिन इसने फैंस को हंसने का पूरा मौका जरूर दे दिया है।

 

Leave a Reply