बेंगलुरु में मानवता शर्मसार: बैडमिंटन खेल रहे 5 साल के बच्चे को युवक ने मारी फुटबॉल जैसी लात, CCTV से खुलासा
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। दक्षिण बेंगलुरु के त्यागराजनगर इलाके में सड़क पर बैडमिंटन खेल रहे एक मासूम बच्चे पर एक युवक ने पीछे से दौड़कर फुटबॉल की तरह जोरदार किक मार दी। इस हमले में पांच वर्षीय बच्चा मुंह के बल सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
पीछे से आया, लात मारी और चलता बनाघटना ओल्ड पोस्ट ऑफिस रोड की है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि टोपी पहने एक युवक घर से बाहर निकलता है, सड़क पर बच्चों को खेलते देखता है और अचानक दौड़ते हुए मासूम बच्चे की पीठ पर जोरदार लात मार देता है। लात लगते ही बच्चा हवा में उछलकर सड़क पर गिर जाता है, जबकि आरोपी बिना रुके आराम से वहां से चला जाता ...









