कर्नाटक: गन्ना किसानों का आंदोलन गरमाया, सीएम सिद्धारमैया ने पीएम मोदी से मुलाकात का समय मांगा
बेंगलुरु: कर्नाटक में गन्ना किसानों का आंदोलन लगातार तीव्र होता जा रहा है। उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी, बागलकोट, विजयपुरा, विजयनगर, बीदर, गड़ग, हुबली-धारवाड़ और हावेरी जिलों में किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर हैं। इस गंभीर स्थिति के मद्देनज़र मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर किसानों के आंदोलन पर चर्चा के लिए तत्काल मुलाकात का समय मांगा है।
🔹 किसानों ने जताया गुस्सा
बुधवार को बेलगावी में नाराज किसानों ने राज्य मंत्री शिवानंद पाटिल की कार पर चप्पलें फेंकीं, जब वे गन्ने की कीमत बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों से बातचीत कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि गन्ने की कीमत तय करने का अधिकार राज्य सरकार के पास नहीं है, बल्कि यह केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है।
🔹 सीएम और चीनी मिल मालिकों की बैठक
मंत्री शिवानंद पाटिल ने बताया कि सीएम सिद्धारमैया शुक्रवा...

