40 साल का सिरदर्द खत्म! मोदी-शाह की रणनीति से ढह गए देश के 3 ‘क्रोनिक हॉटस्पॉट’
भारत का आंतरिक सुरक्षा मोर्चा अब उस मुकाम पर पहुंचता दिख रहा है, जिसका इंतजार दशकों से था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में आयोजित 60वें डीजीपी-आईजीपी वार्षिक सम्मेलन में घोषणा की कि देश वामपंथी उग्रवाद, पूर्वोत्तर उग्रवाद और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद—इन तीनों पुरानी चुनौतियों को खत्म करने के बेहद करीब है। शाह ने विश्वास जताया कि अगले सम्मेलन से पहले भारत पूरी तरह नक्सलवाद मुक्त हो जाएगा।
126 से घटकर 11 जिले — नक्सलवाद की कमर टूटी
गृह मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा तंत्र की मजबूती और जमीनी स्तर पर किए गए कड़े प्रयासों के चलते नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है।
2014 में नक्सल प्रभावित जिले: 126
2025 में घटकर सिर्फ: 11 जिले
पिछले सात वर्षों में 586 फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशनों के निर्माण ने नक्सलियों क...









