शिव वाटिका में जैन संतों की गुरु पूजा एवं नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित

कोडरमा (एसडी न्यूज़ एजेंसी)। शहर के शिव वाटिका में रविवार को जैन समाज द्वारा जैन संत परम पूज्य वाक् केसरी आचार्य श्री 108 विनिश्चय सागर जी महाराज, नगर गौरव मुनि श्री 108 प्रांजल सागर जी महाराज, प्रत्यक्ष सागर जी महाराज ससंघ की भव्य गुरु पूजा एवं नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बड़ा मंदिर जी से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें जैन समाज सहित अन्य समाजों के श्रद्धालु शामिल हुए। शिव वाटिका पहुंचने पर मौहरी समाज, वर्णवाल समाज, पंजाबी समाज, ब्राह्मण समाज, बंगाली समाज, मारवाड़ी युवा मंच, प्रेरणा शाखा, रोटरी क्लब सहित कई सामाजिक संस्थाओं ने गुरुदेव का पूजन कर श्रीफल अर्पित किया।

समारोह में दीप प्रज्वलन और चित्र अनावरण

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और चित्र अनावरण से हुई। इस दौरान प्रमुख रूप से राज छाबड़ा (मंत्री), सुरेंद्र काल (कोषाध्यक्ष), पूर्व अध्यक्ष सुरेश पांडया, सुशील छाबड़ा, प्रदीप पांडया, सुरेश झांझरी, पूर्व उपाध्यक्ष कमल सेठी, पूर्व मंत्री जयकुमार गंगवाल, ललित सेठी, प्रदीप छाबड़ा, किशोर पांडया सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

महिला समाज की अध्यक्ष नीलम सेठी और मंत्री आशा गंगवाल ने भी कार्यक्रम में योगदान दिया। जैन युवक समिति के अध्यक्ष राजीव छाबड़ा और कार्यक्रम संयोजक लोकेश पाटोदी, राहुल छाबड़ा, अभिषेक गंगवाल, रौनक काशलीवाल, प्रशम सेठी आदि ने आयोजन को सफल बनाया।

भक्ति नृत्य और श्रुत वारिधि की उपाधि

कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने भक्ति नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इस अवसर पर पूज्य मुनि श्री को ‘श्रुत वारिधि’ की उपाधि भी दी गई, जिसे सुरेश झांझरी ने पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम का संचालन संजय छाबड़ा ने किया।

मुनि श्री ने आत्मा और मोक्ष पर दिया प्रवचन

पूज्य वाक् केसरी आचार्य श्री 108 विनिश्चय सागर जी महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि “हमें आत्मा को जानने की आवश्यकता है। जिसने आत्मा को पहचान लिया, वह मोक्ष मार्ग पर आगे बढ़ सकता है। शरीर नश्वर है, लेकिन जीव और द्रव्य का अस्तित्व अटल रहता है। हमें मोक्ष की ओर अग्रसर होने का प्रयास करना चाहिए।”

इस मौके पर मुनि श्री प्रांजल सागर जी महाराज के गृहस्थ अवस्था के माता-पिता महावीर जैन और कुसुम जैन को भी सम्मानित किया गया।

निष्कर्ष

यह कार्यक्रम आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम बना, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गुरु पूजा और नागरिक अभिनंदन के इस भव्य आयोजन ने समाज में अध्यात्म और मोक्षमार्ग के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया।


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading