दिल्ली को हिमाचल से 113.5 MGD अतिरिक्त पानी मिलने की उम्मीद, 250 MGD की कमी दूर होगी
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को जल्द ही अपने पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से अतिरिक्त पानी मिलने की संभावना है। यह पानी राजधानी की बढ़ती मांग और 250 MGD की कमी को पूरा करने में अहम साबित होगा।
यमुना रिव्यू कमेटी की हालिया बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। हिमाचल प्रदेश ने पहले के एग्रीमेंट के मुताबिक 113.5 MGD पानी दिल्ली को देने पर विचार किया है। हालांकि, हरियाणा के कैनाल सिस्टम से पानी पहुंचाने के रास्तों में स्पष्टता न होने के कारण यह पानी कई वर्षों तक इस्तेमाल नहीं हो पाया। अब तकनीकी औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं और जल आपूर्ति जल्द शुरू होने की संभावना है।
दिल्ली की मौजूदा स्थिति:दिल्ली की कुल पानी की मांग 1,250 MGD है, जबकि वर्तमान में शहर को केवल 1,000 MGD पानी मिलता है। इस कमी को पूरा करने के लिए ग्राउंडवॉटर का अत्यधिक उपयोग किया जा रहा है, जिससे पानी का स्तर घट रहा है और गुणवत्...









