भारत की लैटिन अमेरिका में बड़ी चाल: पेरू-चिली के साथ व्यापार वार्ता, मजबूत होगी आर्थिक पकड़
नई दिल्ली: भारत ने लैटिन अमेरिकी देशों पेरू और चिली के साथ व्यापार समझौतों को लेकर दो बड़े दौर की सफल वार्ताएं पूरी कर ली हैं। इन बैठकों का उद्देश्य दोनों देशों के साथ व्यापक आर्थिक सहयोग और गहरे व्यापारिक संबंध स्थापित करना है। इससे खनिज, फार्मा, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में नए अवसर खुलने की उम्मीद है।
भारत-पेरू व्यापार वार्ता:भारत और पेरू के बीच 9वें दौर की ट्रेड एग्रीमेंट वार्ता 3 से 5 नवंबर तक लीमा में आयोजित की गई। इस बैठक में वस्तु एवं सेवा व्यापार, तकनीकी अवरोध, सीमा शुल्क प्रक्रिया, विवाद समाधान और क्रिटिकल मिनरल्स (महत्वपूर्ण खनिज) जैसे अहम विषयों पर चर्चा हुई।पेरू की विदेश व्यापार एवं पर्यटन मंत्री तेरेसा स्टेला मेरा गोमेज़ और उपमंत्री सेजर ऑगस्टो ल्योना सिल्वा ने इस वार्ता के समापन समारोह में भाग लिया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव ...









