Tuesday, November 4

आयकर विभाग ने डाक विभाग अधिकारियों के लिए किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

इंदौर, 03 नवम्बर 2025

आयकर विभाग इंदौर द्वारा डाक विभाग के अधिकारियों के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य टीडीएस प्रावधानों और आयकर अधिनियम से संबंधित नवीनतम विधिक प्रावधानों की जानकारी देना था। यह कार्यक्रम पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र, श्रीमती प्रीति अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जीपीओ कार्यालय, इंदौर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में आयकर विभाग इंदौर के उप आयुक्त श्री टेंगले गणेश महादेव, आयकर अधिकारी श्री सुधीर शर्मा एवं श्री प्रिय रंजन ने टीडीएस के विभिन्न प्रावधानों, आयकर अधिनियम की प्रमुख धाराओं तथा उनके व्यावहारिक अनुपालन से जुड़ी जटिलताओं पर विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने उपस्थित प्रतिभागियों को विभागीय अनुपालन प्रणाली को और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने के उपायों से भी अवगत कराया।

इस अवसर पर इंदौर नगर के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहे, जबकि इंदौर परिक्षेत्र के अन्य डीडीओ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता की। कार्यक्रम का समन्वय सहायक लेखाधिकारी श्री गोपाल मुजाल्दा एवं कर सलाहकार श्री कैलाश घाटिया द्वारा किया गया।

यह आयोजन आयकर विभाग और डाक विभाग के बीच समन्वय को मजबूत करने और अधिकारियों को नवीनतम कर प्रावधानों से अद्यतन रखने की दिशा में एक सार्थक और उल्लेखनीय पहल साबित हुआ।

Leave a Reply