सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने छुआ 1 करोड़ टू-व्हीलर प्रोडक्शन का मील का पत्थर
नई दिल्ली: भारतीय टू-व्हीलर बाजार में सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया (SMIPL) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने 20 साल के सफर में 1 करोड़ (10 मिलियन) बाइक और स्कूटर का प्रोडक्शन पूरा किया। इस एक करोड़वीं यूनिट के रूप में सुजुकी एक्सेस राइड कनेक्ट एडिशन को उतारा गया, जो भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे लोकप्रिय 125सीसी स्कूटर श्रृंखला का हिस्सा है।
20 साल की यात्रा और तेजी से बढ़ता प्रोडक्शन
सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने 2006 में भारत में अपने पहले प्रोडक्ट के साथ कदम रखा। पहले 50 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन कंपनी ने 14 साल में पूरा किया। इसके बाद उत्पादन क्षमता और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया गया और अगले 50 लाख यूनिट्स का आंकड़ा सिर्फ 6 वर्षों में हासिल कर लिया गया।
हरियाणा के गुरुग्राम प्लांट से यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई, जो कंपनी की उत्पादन और तकनीकी क्षमता को दर्शाती है।
सुजु...




