Tuesday, November 4

अग्नि सुरक्षा मानकों में लापरवाही पर दो प्रतिष्ठान सील

इंदौर, 03 नवम्बर 2025

जिले में अग्नि सुरक्षा मानकों के पालन को सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में औद्योगिक, व्यावसायिक एवं भंडारण प्रतिष्ठानों की व्यापक समीक्षा और जांच अभियान लगातार जारी है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के दल द्वारा जिलेभर में प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा अग्नि सुरक्षा उपकरणों की अनुपलब्धता या लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में सोमवार को सांवेर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। एसडीएम श्री घनश्याम धनगर एवं उनकी टीम द्वारा राहुखेड़ी, सांवेर स्थित तारा केमिकल्स का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान फैक्ट्री में अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था नहीं पाई गई और फायर प्लान भी अनुपलब्ध था। सुरक्षा मानकों की गंभीर अवहेलना पर मौके पर ही फैक्ट्री को सील कर दिया गया।

वहीं, जूनी इंदौर क्षेत्र में एसडीएम श्री प्रदीप सोनी के नेतृत्व में ग्राम मुसाखेड़ी स्थित बी.सी. डाई केम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। जांच में अग्नि सुरक्षा उपकरण अनुपलब्ध पाए गए और लाइसेंस का नवीनीकरण भी नहीं कराया गया था, जिसके चलते वेयरहाउस को सील कर दिया गया।

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने जिले के सभी उद्योगपतियों और व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालकों से अपील की है कि वे अपने संस्थानों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच कराएं और सभी सुरक्षा प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह निरीक्षण अभियान सतत जारी रहेगा, और लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply