Saturday, January 31

सफर के दौरान फोन चलाने पर क्यों आती है उल्टी-चक्कर की समस्या? iPhone का छिपा फीचर देगा राहत, जानिए इस्तेमाल का सही तरीका

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली।
यात्रा के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय चक्कर आना, जी मिचलाना या उल्टी जैसा महसूस होना आज एक आम समस्या बन चुकी है। खासतौर पर कार, बस, नाव या अम्यूजमेंट पार्क की राइड में यह परेशानी अधिक होती है। मेडिकल भाषा में इसे मोशन सिकनेस कहा जाता है। हालांकि, अब इस समस्या से बचने का उपाय आपके स्मार्टफोन—खासतौर पर iPhone—में ही मौजूद है।

क्या है मोशन सिकनेस और क्यों होती है?

विशेषज्ञों के अनुसार, मोशन सिकनेस तब होती है जब दिमाग को आंखों और कानों से विरोधाभासी संकेत मिलते हैं।
यात्रा के दौरान जब व्यक्ति फोन की स्क्रीन को स्थिर देखकर इस्तेमाल करता है, तब उसकी आंखें एक जगह केंद्रित रहती हैं, जबकि उसके कान और शरीर गाड़ी की गति, मोड़ और झटकों को महसूस करते रहते हैं। यह असंतुलन दिमाग को भ्रमित कर देता है, जिसके परिणामस्वरूप चक्कर, सिरदर्द और उल्टी जैसी समस्या उत्पन्न होती है।

कुछ लोग इस समस्या से प्रभावित नहीं होते, लेकिन अधिकांश यात्रियों को सफर के दौरान फोन चलाते समय यह परेशानी होती है।

iPhone का ‘सीक्रेट’ फीचर देगा समाधान

बहुत कम iPhone यूजर्स को यह जानकारी होती है कि ऐपल ने अपने फोन में ‘Vehicle Motion Cues’ नाम का एक विशेष फीचर दिया है, जो मोशन सिकनेस से राहत दिलाने में मदद करता है। यह फीचर iPhone की Accessibility Settings में छिपा होता है।

ऐपल ने इस सुविधा को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया है, जो यात्रा के दौरान फोन का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें चक्कर या जी मिचलाने की समस्या होती है। लंबी यात्राओं में यह फीचर बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

कैसे करता है ‘Vehicle Motion Cues’ काम?

इस फीचर को ऑन करने के बाद iPhone की स्क्रीन के किनारों पर छोटे-छोटे एनिमेटेड डॉट्स दिखाई देने लगते हैं। फोन के मोशन सेंसर वाहन की गति—जैसे तेज होना, ब्रेक लगना या मुड़ना—को इन डॉट्स की चाल से जोड़ देते हैं।

  • गाड़ी तेज होती है तो डॉट्स आगे बढ़ते हैं
  • ब्रेक लगने पर पीछे की ओर जाते हैं
  • मोड़ आने पर दाईं या बाईं दिशा में खिसकते हैं

इस प्रक्रिया से आंखों और कानों के बीच तालमेल बनता है और दिमाग को सही संकेत मिलने लगते हैं, जिससे मोशन सिकनेस की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है। यूजर अपनी पसंद के अनुसार इन डॉट्स का रंग, आकार और संख्या भी बदल सकता है।

ऐसे करें फीचर को ऑन

  1. iPhone की Settings में जाएं
  2. Accessibility पर टैप करें
  3. Vision सेक्शन के नीचे Motion चुनें
  4. Show Vehicle Motion Cues पर टैप करें
  5. इसे On या Automatic पर सेट करें

‘On’ और ‘Automatic’ में क्या है अंतर?

  • On: डॉट्स हर समय स्क्रीन पर दिखाई देंगे
  • Automatic: डॉट्स केवल तब दिखेंगे जब फोन वाहन की गति को महसूस करेगा

विशेषज्ञों के अनुसार, मोशन सिकनेस से बचाव के लिए ‘Automatic’ विकल्प सबसे बेहतर माना जाता है।

Leave a Reply