विदेश में चमकी ‘कपूर खानदान’ की बहू! रेड सी फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट का जलवा, फ्लोरल गाउन में लिया गोल्डन ग्लोब होराइजन अवॉर्ड
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एक्टिंग ही नहीं, उनके स्टाइल का भी दुनिया भर में कोई जवाब नहीं। सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में पहुंचीं आलिया को गोल्डन ग्लोब होराइजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड समारोह से सामने आई उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।कपूर खानदान की बहू बनने के बाद आलिया लगातार देश-विदेश में नाम कमा रही हैं। राज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक जिसने एक से बढ़कर एक सितारे दिए, उसी विरासत को अब आलिया भी नई ऊंचाइयों तक ले जा रही हैं।फ्लोरल गाउन में दिखीं प्रिंसेस जैसी खूबसूरतीफेस्टिवल में आलिया दूसरी बार शामिल हुईं और जाते ही उन्होंने विदेशी सितारों को भी पीछे छोड़ दिया। Elie Saab के कॉउचर F/W 2025/26 कलेक्शन से तैयार किया गया उनका लाइट येलो फ्लोरल गाउन हर किसी की निगाहें थाम लेने वाल...









