100 करोड़ की संपत्ति, 200 करोड़ के रिसॉर्ट में बेटे की शाही शादी… DSP ऋषिकांत शुक्ला के ‘मेहमानों’ से उठेगा पर्दा
कानपुर: कभी पुलिस महकमे में सख्त और ईमानदार अफसर के रूप में चर्चित रहे कानपुर के पूर्व DSP ऋषिकांत शुक्ला आज गंभीर आरोपों के घेरे में हैं। निलंबन के बाद उनकी संपत्ति और वित्तीय मामलों की जांच शुरू हो गई है। इसी जांच के दायरे में उनके बेटे की मार्च में हुई शाही शादी भी शामिल है, जिसने प्रदेश के सियासी और प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी थी।
🔹 200 करोड़ के रिसॉर्ट में शाही शादी
कानपुर के इटरनिटी रिसॉर्ट में आयोजित इस शादी में लगभग 18 जिलों के भाजपा जिलाध्यक्ष, कई सांसद, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे। दावा है कि एडीजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी भी मौजूद थे। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कई IPS अधिकारी डांस फ्लोर पर झूमते नजर आए।
🔹 विजिलेंस जांच में संपत्ति का पर्दाफाश
ऋषिकांत शुक्ला की 28 साल की सेवा में अर्जित संपत्ति लगभग 100 करोड़ रुपये बताई गई है। इस...









