दो सालों में सुरक्षाबल के 86 नए कैंप, बस्तर के 494 गांवों में पहुंचा विकास, डेप्युटी सीएम विजय शर्मा ने दी जानकारी
छत्तीसगढ़ सरकार के डेप्युटी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि राज्य में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पिछले दो सालों में 86 नए सुरक्षा शिविर स्थापित किए गए हैं। इन कैंपों के माध्यम से अब तक 494 गांवों तक विभिन्न बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा चुकी हैं।विजय शर्मा, जिन्हें गृह मंत्रालय के साथ-साथ पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग का भी प्रभार है, ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों की बसावटों को जोड़ने के लिए 807 सड़कें बनाई जा रही हैं। जशपुर के मनोरा विकासखंड में दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में बसे बंधकोना के पहाड़ी कोरवा एवं कवर्धा के शंभुपीपर में रहने वाले बैगा समुदाय के गांवों तक सड़कें पहुंचाई गई हैं।उन्होंने बताया कि बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में 41 लंबित सड़कें कई वर्षों के बाद अब बनकर पूरी हो गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के मुद्दों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने...









