अचानक डालनवाला थाना पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, गंदगी और अव्यवस्था पर जताई गहरी नाराजगी
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अचानक डालनवाला पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लॉकअप में गंदगी और अव्यवस्था देख कर एसएसपी अजय सिंह को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि पुलिस थानों में साफ-सफाई और मानकों के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करना प्राथमिक जिम्मेदारी है।
एसएचओ पर गुस्सा:सीएम के निरीक्षण की सूचना मिलने के बावजूद एसएचओ मनोज मैनवाल बहुत देर से थाने पहुंचे। इस पर पुष्कर सिंह धामी का पारा चढ़ गया और उन्होंने उन्हें लाइन हाजिर करने का आदेश दिया। इसके साथ ही सीएम ने थाने के रजिस्टर की भी बारीकी से जांच की और जनता से उनकी शिकायतें सुनीं।
महिला हेल्प डेस्क और ड्यूटी चार्ट का गहन निरीक्षण:सीएम ने महिला हेल्प डेस्क, एफआईआर रजिस्टर और ड्यूटी चार्ट का विस्तार से निरीक्षण किया। उन्होंने महिला फरियादियों से बातचीत ...









