न्यू लेबर कोड में बदली ‘परिवार’ की परिभाषा, अब करीबी रिश्तेदार भी सरकारी योजनाओं में होंगे शामिल
नई दिल्ली: देश में चार नए श्रम संहिता (Labour Codes) लागू हो गए हैं, जिनमें वेतन संहिता, औद्योगिक संबंध संहिता, सामाजिक सुरक्षा संहिता और व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कार्य शर्त संहिता शामिल हैं। खासतौर पर सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 ने कर्मचारियों के परिवार की परिभाषा में बड़ा बदलाव किया है, जिससे लाखों कामकाजी कर्मचारियों, विशेषकर महिलाओं को फायदा होगा।
परिवार की नई परिभाषा
पहले परिवार की परिभाषा केवल कुछ सीमित रिश्तेदारों तक ही सीमित थी:
जीवनसाथी (पति/पत्नी)
बच्चे
माता-पिता
अविवाहित बेटियां
लेकिन नई सामाजिक सुरक्षा संहिता में अब परिवार में शामिल होंगे:
कर्मचारी के नाना-नानी (maternal grandparents)
नाबालिग भाई-बहन जो कर्मचारी पर पूरी तरह निर्भर हों
महिला कर्मचारियों के सास-ससुर
इस बदलाव से अब कर्मचारी अपने करीबी रिश्तेदारों को भी सरकारी योजनाओं ...









