रायपुर।
ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। रायपुर में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने 209 रनों के विशाल लक्ष्य को मात्र 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 208 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 6 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। संजू सैमसन पहले ओवर में मैट हेनरी का शिकार बने, जबकि अगले ओवर में अभिषेक शर्मा गोल्डन डक पर आउट हो गए। शुरुआती झटकों के बाद भारतीय टीम दबाव में नजर आई, लेकिन इसके बाद मैदान पर जो हुआ, उसने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।
तीसरे नंबर पर उतरे ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। तीसरे ओवर में ही 24 रन बटोर लिए गए और यहीं से भारतीय पारी ने रफ्तार पकड़ ली। पावरप्ले में भारत ने 75 रन ठोक दिए। ईशान किशन ने सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 32 गेंदों में 11 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 76 रन की विस्फोटक पारी खेली। शतक की ओर बढ़ रहे ईशान ईश सोढ़ी की गेंद पर आउट हुए।
ईशान और सूर्यकुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 गेंदों में 122 रनों की साझेदारी हुई, जिसने न्यूजीलैंड को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। ईशान के आउट होने के बाद भी सूर्यकुमार यादव का तूफान थमा नहीं। कप्तान ने 23 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और 37 गेंदों में 9 चौके व 4 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। शिवम दुबे ने भी उनका अच्छा साथ निभाते हुए 17 गेंदों में 35 रन की तेज पारी खेली। 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत ने लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने आक्रामक शुरुआत की थी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम के लिए डेवोन कॉन्वे और टिम सीफर्ट ने तेज रन बटोरे। अर्शदीप सिंह के पहले और तीसरे ओवर में 18-18 रन पड़े। कॉन्वे ने 9 गेंदों में 19 रन बनाए, जबकि सीफर्ट 13 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। 4.2 ओवर में न्यूजीलैंड ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज गंवा दिए।
इसके बाद रचिन रविंद्र ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 27 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी हुई। रचिन रविंद्र ने 26 गेंदों में 44 रन की अहम पारी खेली। अंतिम ओवरों में कप्तान मिचेल सेंटनर ने मार्क चैपमैन और जैकरी फाउल्क्स के साथ उपयोगी साझेदारियां कर टीम को 200 के पार पहुंचाया।
भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए, जबकि हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे को एक-एक सफलता मिली।