ED समन: अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ीं, 14 नवंबर को हाजिरी का आदेश
नई दिल्ली: रिलायंस ADAG ग्रुप के चेयरमैन और अरबपति उद्योगपति अनिल अंबानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 14 नवंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है।
जमीन और संपत्तियों की जब्ती:सूत्रों के मुताबिक, ED ने इसी हफ्ते नवी मुंबई के धीरूभाई अंबानी नॉलेज सिटी में 132 एकड़ से अधिक जमीन, जिसकी कीमत लगभग 4,462.81 करोड़ रुपये है, को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत अस्थायी रूप से ज़ब्त किया। इससे पहले ED ने RCOM, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस और रिलायंस होम फाइनेंस की 42 संपत्तियों को जब्त किया था, जिनकी कीमत 3,083 करोड़ रुपये से अधिक थी। कुल संपत्तियों की ज़ब्ती 7,545 करोड़ रुपये से भी अधिक हो चुकी है।
जांच की पृष्ठभूमि:ED की यह कार्रवाई CBI द्वारा दर्ज की गई FIR के आधार पर की जा रही है। FIR में अनिल अंबानी और RCOM के खिलाफ भारतीय दं...




