गोल्ड लोन में भारी उछाल, एक साल में 128.5% की वृद्धि
नई दिल्ली: सोने के गहनों पर लोन यानी गोल्ड लोन में पिछले एक साल में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2025 तक गोल्ड लोन का बकाया 128.5% बढ़कर 3.38 लाख करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2025 से देखें तो यह 63.6% की वृद्धि दर्शाता है।
पर्सनल लोन में बढ़ोतरी का बड़ा हिस्सा गोल्ड लोन:पर्सनल लोन क्रेडिट ग्रोथ में सबसे आगे हैं और पिछले 12 महीनों में इसकी वृद्धि का लगभग एक चौथाई हिस्सा गोल्ड लोन का रहा। अक्टूबर 2025 तक पर्सनल लोन 14% बढ़कर 64.56 लाख करोड़ रुपये हो गया।
RBI ने बताया कि इस बढ़ोतरी की एक वजह मई 2024 में आए बदलाव हैं, जिनमें खेती-किसानी के लिए दिए गए गहनों पर लोन को भी रिटेल गोल्ड लोन की श्रेणी में शामिल किया गया।
अन्य लोन ग्रोथ:
हाउसिंग लोन: 11% बढ़कर 31.87 लाख करोड़ रुपये
ऑटो लोन: 12.5% बढ़कर 6.77 लाख करोड़ रुपये
एजु...









