Monday, December 1

बैंक, शेयर, डिविडेंड और इंश्योरेंस… अब एक ही पोर्टल पर मिलेगा आपका ‘भूला-बिसरा’ पैसा– वित्त मंत्रालय और RBI मिलकर बना रहे हैं यूनिफाइड प्लेटफॉर्म

नई दिल्ली: अगर आपका पैसा किसी पुराने बैंक खाते, पेंशन फंड, शेयर, डिविडेंड या बीमा पॉलिसी में फंसा हुआ है और आपको उसकी याद भी नहीं—तो खुश हो जाइए। सरकार अब ऐसी सभी अनक्लेम्ड रकम को एक ही जगह खोजने की सुविधा देने जा रही है।

वित्त मंत्रालय और रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) मिलकर एक सिंगल यूनिफाइड पोर्टल तैयार कर रहे हैं, जिसकी मदद से देशभर के बचतकर्ता और छोटे निवेशक कहीं भी पड़ी अपनी लावारिस रकम को कुछ ही क्लिक में खोज सकेंगे।

⭐ जल्द लॉन्च होगा नया पोर्टल

डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशल सर्विसेज (DFS) के सचिव एम. नागराजू ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से लोग आसानी से पता लगा सकेंगे कि उनका पैसा बैंक डिपॉज़िट, पेंशन फंड, शेयर, डिविडेंड या बीमा जैसी किसी भी जगह पर जमा है या नहीं।
उन्होंने कहा कि RBI इस पूरे प्रोजेक्ट की निगरानी करेगा और इसे जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

🔎 फिलहाल क्या व्यवस्था है?

अभी अनक्लेम्ड रकम खोजने के लिए अलग-अलग पोर्टल का सहारा लेना पड़ता है—

  • बैंक डिपॉजिट के लिए RBI का UDGAM पोर्टल
  • शेयर व डिविडेंड के लिए SEBI का MITRA पोर्टल
  • बीमा दावों के लिए IRDAI का बीमा भरोसा पोर्टल

नए इंटीग्रेटेड पोर्टल के आने से यह झंझट खत्म हो जाएगी। आम लोगों को एक ही जगह पर पूरे डेटा की जानकारी मिल सकेगी, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और फंड क्लेम करना बेहद आसान हो जाएगा।

यह पहल उन लाखों लोगों के लिए राहत भरी साबित होगी, जिनका पैसा वर्षों से अलग-अलग खातों में पड़ा है और जिनके लिए उसे वापस पाना अब तक एक जटिल प्रक्रिया हुआ करती थी।

Leave a Reply