Saturday, January 24

IND vs NZ दूसरा टी20: 14 महीने बाद फिर चमका टीम इंडिया का ‘सूरज’, 23 पारियों के इंतजार के बाद आई पहली फिफ्टी

रायपुर।
भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए शुक्रवार की रात खास बन गई, जब टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 महीने के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपनी पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय फिफ्टी जड़ी। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्या ने महज 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर अपनी फॉर्म पर उठ रहे तमाम सवालों का करारा जवाब दिया।

This slideshow requires JavaScript.

‘मिस्टर 360 डिग्री’ के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने अपने चिर-परिचित आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट्स लगाए। उन्होंने 23 गेंदों में फिफ्टी पूरी करते हुए 7 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके बाद भी उनका तूफानी अंदाज थमा नहीं। सूर्या अंत तक नाबाद रहे और 37 गेंदों में 82 रन बनाकर टीम इंडिया को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई। उनकी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से सूर्यकुमार यादव का बल्ला शांत नजर आ रहा था। कप्तान बनने के बाद उनकी फॉर्म में गिरावट साफ दिखी थी। रायपुर से पहले उनकी आखिरी टी20I फिफ्टी 12 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ आई थी, जहां उन्होंने 35 गेंदों में 75 रन बनाए थे। इसके बाद 23 पारियों तक वे अर्धशतक से दूर रहे और इस दौरान उनका औसत गिरकर 13.62 तक पहुंच गया।

साल 2024 में सूर्या ने 18 मैचों की 17 पारियों में 4 अर्धशतकों के साथ 429 रन बनाए थे, लेकिन 2025 में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इस साल उन्होंने 21 मैचों की 19 पारियों में सिर्फ 218 रन बनाए और एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके। यही वजह थी कि उनकी फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे, खासकर तब जब टी20 वर्ल्ड कप 2026 नजदीक है।

खराब फॉर्म का असर सूर्यकुमार यादव की आईसीसी रैंकिंग पर भी पड़ा। साल 2023 में 912 रेटिंग अंकों के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 रहने वाले सूर्या हाल ही में टॉप-10 से भी बाहर हो गए थे। हालांकि उन्होंने हमेशा भरोसा जताया था कि वह अपने अंदाज में वापसी करेंगे—और रायपुर में उन्होंने अपने शब्दों को सच कर दिखाया।

टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो सूर्यकुमार यादव अब तक 101 मैचों की 95 पारियों में 2902 रन बना चुके हैं। 36.27 के औसत और 164.23 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने 4 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। वे भारत के लिए रोहित शर्मा के बाद टी20I में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं और 150 से अधिक छक्के लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं।

 

Leave a Reply