फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर 50 फीट नीचे गिरी कार; पिता की मौत, बेटा घायल
गाजियाबाद, 1 दिसंबर। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने हर किसी को दहला दिया। तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 50 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में कार में सवार पिता की मौत हो गई, जबकि कार चला रहा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार घटना रात करीब तीन बजे की है। शुरुआती जांच में संभावना जताई गई है कि कार चला रहे प्रिंस को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन पर से नियंत्रण हट गया और कार सीधे नीचे जा गिरी। कार में उसके पिता राकेश भी साथ में मौजूद थे, जो जागृति विहार, संजय नगर सेक्टर 23 के रहने वाले थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों और पुलिस की मदद से दोनों को तुरंत यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राकेश को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रिंस की हालत फिलहाल स्थि...









