रायबरेली: पत्नी की हत्या कर युवक ने की आत्महत्या, तीन बच्चे हुए अनाथ
रायबरेली, 15 नवंबर 2025: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खीरो थाना क्षेत्र के सुरजीपुर निहस्था गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के समय घर का दरवाजा अंदर से बंद था, और बाद में शवों की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पत्नी की गला काटकर हत्या, फिर खुद की जान लीपुलिस के अनुसार, भीमराज उर्फ भीखू (38) ने अपने घर के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर अपनी पत्नी सोनी देवी (34) की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद, उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में कोई और नहीं था, और यह भी पता चला कि सोनी देवी 14 नवंबर को अपने मायके में एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौटी थीं।
तीन मासूम बच्चों का भविष्य अंधकारमयभीमराज और सोनी देवी के तीन छोटे बच्चे— शिवम (9 ...









