Monday, December 1

कफ सीरप तस्करी केस पर CBI जांच मांगते धनंजय सिंह, अखिलेश यादव का तंज—‘ये CBI का जमाना नहीं… बुलडोजर कहां है?’

उत्तर प्रदेश में कफ सीरप और नशीली दवाओं की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के मामले ने सियासी हलचल तेज कर दी है। जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी के बाद धनंजय सिंह द्वारा CBI जांच की मांग किए जाने पर राजनीतिक बयानबाज़ी गरमा गई। शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला।

“ये जमाना CBI का नहीं, बुलडोजर का है” — अखिलेश यादव

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,
“ये जमाना CBI का नहीं है… ये जमाना बुलडोजर का है। बुलडोजर कहां है? बुलडोजर कब चलेगा?”

उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि जब सरकार हर मामले में बुलडोजर की बात करती है तो इस बड़े तस्करी मामले में अब तक कार्रवाई क्यों नहीं दिख रही।

दुबई भागने के मामलों पर भी बरसे

अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए कई मामलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दुबई भागने की घटनाएं नई नहीं हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि,
“लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय के पास बैठकर भूमाफिया का काम करने वाले का पार्टनर भी दुबई भाग चुका है। सरकारी बंगले का पता कंपनी का एड्रेस था—तो फिर बुलडोजर कहाँ रुका हुआ है?”

‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया’ पर करारा हमला

सपा सुप्रीमो ने बीजेपी के ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया’ नारे पर पलटवार करते हुए कहा कि माफिया की पहचान को लेकर सरकार की नीति सवालों के घेरे में है।
उनके शब्दों में—
“2017 से पहले कहते थे हर जिले में एक माफिया होता था। अब तो सिर्फ जौनपुर बचा है और उसका माफिया नंबर-1 है। 2000 से पहले की मैगजीन उठाकर देख लो—असली माफिया कौन थे, सब साफ हो जाएगा।”

उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में और जिलों के नाम सामने आएंगे।

2027 चुनाव को लेकर तीखी टिप्पणी

अखिलेश यादव ने 2027 के विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा,
“अभी चुनाव में 410 दिन बाकी हैं। हर हफ्ते एक नया जिला, एक नया माफिया चर्चा में आएगा। इनकी स्पीच ‘माफिया’ बोले बिना पूरी नहीं होती।”

वाराणसी से ‘भागने’ को बताया गंभीर मुद्दा

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का नाम लेते हुए कहा कि
“क्योटो मॉडल की बात करने वाले क्षेत्र से कोई भाग जाए, इससे ज्यादा गंभीर मामला और क्या हो सकता है?”

धनंजय सिंह की CBI जांच की मांग

इससे पहले, पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि कफ सीरप तस्करी एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट है, जिसमें बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ हुआ है।
उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से CBI जांच की मांग करते हुए कहा कि इससे “सच सामने आएगा और झूठे आरोप खत्म होंगे।”

Leave a Reply