
गाजीपुर: एएनटीएफ और दिलदारनगर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। 28 नवंबर की रात, दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के पास छिपकर की गई तलाशी में 412 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान:
पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों की पहचान इस प्रकार की है:
- धर्मेंद्र कुमार (26), पुत्र राजकुमार
- विपिन पासवान (29), पुत्र मनी पासवान
- दिव्यांशु प्रसाद (19), पुत्र अनिल कुमार (तीनों निवासी बक्सर, बिहार)
- साहिल खान (19), पुत्र शहनवाज खान, चित्रकोनी, गाजीपुर
तस्करों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, चार एंड्रॉइड मोबाइल फोन और 2025 रुपये नकद भी जब्त किए गए।
पूछताछ में खुलासा:
अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे हेरोइन गाजीपुर के शेरू खान से खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते थे। शुक्रवार को भी ये लोग हेरोइन लेकर बिहार जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
पुलिस कार्रवाई:
इस संबंध में थाना दिलदारनगर पर मुकदमा संख्या 232/2025 धारा 8/21/29/60 NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया गया। सभी चार तस्करों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। वहीं, मुख्य सप्लायर शेरू खान की तलाश के लिए पुलिस ने गाजीपुर में छापेमारी शुरू कर दी है।