
मुंबई।
बच्चन परिवार की पहचान जहां सादगी, गरिमा और संस्कारों से जुड़ी रही है, वहीं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी अब तक अपने सिंपल और ग्रेसफुल अंदाज़ के लिए जानी जाती थीं। लेकिन हाल ही में सामने आई उनकी तस्वीरों ने फैंस को चौंका दिया। दोस्त की शादी के एक फंक्शन में नव्या लाल रंग की स्कर्ट-चोली में नजर आईं और अपने स्टाइल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
सादगी के साथ ग्लैमर का नया रूप
नव्या नवेली नंदा ने भले ही अभी तक फिल्मी दुनिया में कदम न रखा हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। आमतौर पर मिनिमल लुक में नजर आने वाली नव्या इस बार ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद ग्लैमरस दिखीं। लाल रंग का यह आउटफिट उनकी फेयर स्किन टोन पर खूब जंचा और उनका नूर देखते ही बना।
दो लाख रुपये का खास आउटफिट
बताया जा रहा है कि नव्या का यह तीन पीस आउटफिट मशहूर डिजाइनर लेबल Surily G का है, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है। ड्रेप्ड स्कर्ट, स्लीवलेस चोली और नेट केप का यह कॉम्बिनेशन उन्हें भीड़ से अलग खड़ा करता दिखा।
ब्लाउज और स्कर्ट ने बढ़ाई खूबसूरती
नव्या की चोली पर बारीक बीड्स और मिरर वर्क से की गई फ्लोरल कढ़ाई लुक की सबसे बड़ी हाइलाइट रही। वहीं, साटन फैब्रिक से बनी ड्रेप्ड स्कर्ट को धोती स्टाइल टच दिया गया है, जिसने आउटफिट को मॉडर्न और ट्रेडिशनल का खूबसूरत मेल बना दिया।
केप और जूलरी ने लगाए चार-चांद
रेड नेट से बने केप ने आउटफिट को एलिगेंट लुक दिया, जबकि डायमंड नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स ने नव्या के पूरे लुक में शाही अंदाज़ जोड़ दिया। हल्का मेकअप और खुले बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को संतुलित और क्लासी रखा।
बॉलीवुड में नहीं, फिर भी चर्चा में
भले ही नव्या नवेली नंदा ने फिल्मों से दूरी बनाए रखी हो, लेकिन उनका फैशन सेंस और आत्मविश्वास उन्हें लगातार सुर्खियों में बनाए रखता है। उनकी ये ताज़ा तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उनके इस नए अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।