Monday, December 1

भजनलाल सरकार में कानून-व्यवस्था पर सवाल: थाना परिसर में मंदिर से सोने-चांदी के आभूषण गायब विधायक बोले—“पुलिस का डर खत्म, जनता असुरक्षित”

बारां। राजस्थान में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब पुलिस थाने भी सुरक्षित नहीं रह गए। बारां जिले के किशनगंज थाना परिसर स्थित माता के मंदिर में गुरुवार रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। चोर सोने का मंगलसूत्र और करीब सवा किलो चांदी के आभूषण—छत्र, मुकुट, पायल, नथड़ी, कुंडल, बाजूबंद—उड़ा ले गए। पुलिस की नाक के नीचे हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों और भक्तों में आक्रोश भर दिया है।

सुबह श्रद्धालुओं को लगी चोरी की भनक

शुक्रवार सुबह श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ देखा। अंदर जाकर पता चला कि माता का पूरा श्रृंगार गायब है। जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मंदिर के पुजारी सत्यनारायण गोस्वामी ने बताया कि इससे पहले भी यहां चोरी हो चुकी है, जिसका खुलासा आज तक नहीं हुआ।

विधायक की नाराजगी, तीन दिन में खुलासा न होने पर धरने की चेतावनी

घटना की सूचना पर किशनगंज के क्षेत्रीय भाजपा विधायक डॉ. ललित मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने एएसपी और डीएसपी से बात की और पुलिस की कार्यशैली पर सख्त नाराजगी जताई।
विधायक मीणा ने कहा—
“क्षेत्र में रोज बाइक चोरी हो रही है, अपराध बढ़ रहे हैं, और अब तो थाना परिसर में बने मंदिर में ही चोरी हो गई। पुलिस को जनता की कोई चिंता नहीं है।”

उन्होंने चेतावनी दी कि तीन दिन में चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो थाना परिसर में ही धरना देंगे

पुलिस पर गंभीर आरोप, ग्रामीणों में रोष

ग्रामीणों ने मौके पर विधायक को बताया कि कुछ पुलिसकर्मी दुकानों, ढाबों और होटल पर सामान लेकर पैसे नहीं देते। इसी दौरान एक कांस्टेबल ने ग्रामीणों की बात काटते हुए कहा—“इनकी बातों में न आएं।”
इस पर ग्रामीण भड़क गए और कांस्टेबल के खिलाफ जोरदार विरोध हुआ।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू

थाना प्रभारी रमेश चंद्र मेरोठा के अनुसार,

  • मंदिर के ताले टूटे मिले
  • चोरों के जूते के निशान भी दिखाई दिए
  • पुजारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है

थाना परिसर में चोरी की इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिस थाने में मौजूद मंदिर सुरक्षित नहीं, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी?

Leave a Reply