राजस्थान में ठंड ने बढ़ाई टेंशन: बर्फीली हवाओं संग बारिश का अलर्ट, तापमान और गिरने की आशंका
जयपुर। नवंबर का आख़िरी सप्ताह राजस्थान में कड़ाके की सर्दी लेकर आया है। पहाड़ी इलाकों से चल रही बर्फीली हवाओं ने पूरे प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है। कई हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे सर्दी और तेज़ होने की आशंका बढ़ गई है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 27 नवंबर, गुरुवार को उदयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश होने पर तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी और सर्दी का असर व्यापक होगा।
शेखावाटी क्षेत्र में इस समय सबसे ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है, जहां न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। वहीं जयपुर सहित कई शहरों में मंगलवार की सुबह कोहरा कम देखने को मिला, ह...









