बीजेपी से जुड़े मानहानि केस में केजरीवाल–आतिशी को राहत नहीं सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 21 अप्रैल तक टाली, निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक बरकरार
नई दिल्ली।सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी की उस याचिका पर सुनवाई 21 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी है, जिसमें उन्होंने भाजपा से जुड़े मानहानि मामले को रद्द करने से इनकार करने वाले निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है। शीर्ष अदालत ने कहा कि मामले में विस्तृत सुनवाई की आवश्यकता है।
न्यायमूर्ति एम. एम. सुंदरेश और न्यायमूर्ति एन. के. सिंह की पीठ ने यह स्पष्ट किया कि यह मामला नियमित सुनवाई वाले दिन (मंगलवार, बुधवार और गुरुवार) में ही सुना जाना चाहिए। इसी आधार पर याचिकाकर्ताओं की ओर से सुनवाई टालने का अनुरोध स्वीकार किया गया।
AAP की ओर से दलील
आम आदमी पार्टी की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने अदालत को बताया कि यह मामला संवैधानिक और कानूनी प्रश्नों से जुड़ा है, जिस पर विस्तार से बहस जरूरी है। वहीं, केंद्...









