
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) में छत्तीसगढ़ का बलौदाबाजार–भाटापारा जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है। वर्ष 2025-26 में जिले ने सबसे अधिक आवास स्वीकृत किए और निर्माण कार्य भी तेजी से शुरू किया।
जिले में कुल 26,843 आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 24,313 आवासों की पहली किश्त हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। 20,480 आवासों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और 15,120 आवास प्लिंथ स्तर तक पूर्ण हो गए हैं। यह उपलब्धि राज्य के किसी भी जिले की तुलना में सर्वाधिक है।
जिले में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग संरचना का निर्माण भी कराया गया है। कुल 15,260 रेनवाटर संरचनाएं पूरी हो चुकी हैं, जिससे ग्रामीण परिवारों को अपने पक्के घर में जल संचयन की सुविधा मिल रही है।
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की यह उपलब्धि प्रशासन की सतर्कता और ग्रामीणों के उत्साह का परिणाम है। स्थानीय स्तर पर इससे रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं और ग्रामीण विकास को गति मिली है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बेघर या कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को पक्के मकान प्रदान करना है। योजना के तहत निर्माण किए गए घरों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर सुधरता है।