समृद्धि यात्रा में मधुबनी को 391 करोड़ की सौगात, 7 बड़ी योजनाओं से बदलेगी जिले की तस्वीर: नीतीश कुमार
मधुबनी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत मधुबनी जिले को 391 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार का मुख्य फोकस उन अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने पर है, जिनका शिलान्यास पूर्व में किया गया था, ताकि जिले का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मधुबनी के कायाकल्प के लिए जिन योजनाओं की परिकल्पना की गई थी, उन्हें अब समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। इसी क्रम में जिले के लिए सात प्रमुख विकास योजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जो भविष्य में मधुबनी की आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन संभावनाओं को नई दिशा देंगी।
मधुबनी को मिले सात बड़े विकास तोहफे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिन सात योजनाओं की घोषणा की, उनमें शामिल हैं—
कमला नदी में पुरानी कमला को पुनः जोड़े जाने की परियोजना
मिथि...









