
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में छत्तीसगढ़ की छात्रा सृष्टि साहू को सीधे सवाल पूछने का अवसर मिलेगा। यह राज्य से केवल एक छात्रा का चयन है। सृष्टि साहू महासमुंद जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती हैं और 12वीं कक्षा में गणित विषय की छात्रा हैं।
कार्यक्रम के तहत देशभर से 37 छात्र–छात्राओं का चयन किया गया है, जिनमें से 12 विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री से सीधे सवाल पूछने का अवसर मिलेगा। सृष्टि साहू भी इन 12 छात्रों में शामिल हैं।
सृष्टि ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि इस सफलता में उनके माता–पिता, शिक्षकों और स्कूल की प्राचार्य का विशेष योगदान है। उन्होंने यह भी साझा किया कि देश के विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों से मिलना और उनकी संस्कृति जानना उनके लिए यादगार अनुभव रहा।
सृष्टि ने कहा, “प्रधानमंत्री छात्रों को यह सिखाते हैं कि परीक्षा को तनाव के बजाय आत्मविश्वास के साथ कैसे संभालें। छत्तीसगढ़ से अकेली चयनित होना मेरे लिए, मेरे परिवार और स्कूल के लिए गौरव का क्षण है। कार्यक्रम का वातावरण भी सभी छात्रों के मित्रतापूर्ण व्यवहार के कारण अत्यंत सकारात्मक रहा।”
स्कूल की प्राचार्य एमी रुफस ने इस उपलब्धि को गर्वपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि यह पूरी टीम और विद्यालय के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया के तहत छात्रा का वीडियो बनवाकर भेजा गया, जिसमें सवालों की तैयारी और अभ्यास कराया गया। स्क्रीनिंग में सृष्टि दो बार चयनित हुईं और अब उन्हें प्रधानमंत्री के सामने खड़े होकर सवाल पूछने का अवसर मिलेगा।
प्राचार्य ने कहा कि इस सफलता से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपने विचार खुले मन से व्यक्त करने के लिए प्रेरित होंगे।