UP में कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई
SIT गठित, 32 गिरफ्तार; मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल का होगा प्रत्यर्पण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोडीन आधारित कफ सिरप के अवैध भंडारण और तस्करी पर नकेल कसने के लिए सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित इस SIT का नेतृत्व आईजी रैंक के अधिकारी करेंगे। टीम में खाद्य एवं औषधि सुरक्षा प्राधिकरण (एफडीएसए) के अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
मुख्य सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेकर सभी जिलों में चल रही जांचों की नियमित समीक्षा करेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोडीन कफ सिरप से राज्य में किसी मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
सुपर स्टॉकिस्ट नेटवर्क का खुलासा, 3.5 लाख बोतलें बरामद
पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने बताया कि जांच में कोडीन-आधारित सिरप के अवैध कारोबार में शामिल सुपर स्टॉकिस्टों के एक बड़े नेटवर्...








