अंता उपचुनाव में सियासी संग्राम तेज: पायलट आज, भजनलाल-वसुंधरा कल संभालेंगे मोर्चा, बेनीवाल की एंट्री पर गरमाई राजनीति
बारां/अंता। राजस्थान की एकमात्र अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। अब मैदान में स्टार प्रचारकों की एंट्री के साथ मुकाबला और दिलचस्प होता जा रहा है। बुधवार से कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने अपने शीर्ष नेताओं को प्रचार में झोंक दिया है।
सचिन पायलट आज करेंगे तीन बड़े रोड शोकांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज अंता, सीसवाली और मांगरोल कस्बों में रोड शो करेंगे। वे पार्टी प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में मतदाताओं से मतदान की अपील करेंगे। रोड शो की शुरुआत अंता एनटीपीसी तिराहे से होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं के रूप में संपन्न होगा।इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा भी पायलट के साथ रहेंगे। कांग्रेस ने इस उपचुनाव में अपनी प...









