Wednesday, November 5

77 की उम्र में बेटे-बहू से परेशान पूर्व कुलपति, पत्नी संग व्हीलचेयर पर कलेक्टर के पास पहुंचे

DAVV के पूर्व कुलपति प्रो. नरेंद्र धाकड़ बोले — घर से निकाल दिया, मारपीट करते हैं; कलेक्टर ने एडीएम को सौंपी जांच

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के पूर्व कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र धाकड़ ने अपने बेटे और बहू पर मारपीट व मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। 77 वर्ष की आयु में वे मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ व्हीलचेयर पर बैठकर इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा की जनसुनवाई में पहुंचे और बेटे-बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

प्रो. धाकड़ ने आरोप लगाया कि बेटा और बहू न केवल उन्हें और उनकी पत्नी को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं, बल्कि घर से निकालने और संपत्ति हड़पने की कोशिश भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल भी छीन लिए गए हैं, जिससे वे किसी से संपर्क नहीं कर पा रहे।

कलेक्टर शिवम वर्मा ने शिकायत सुनने के बाद मामले की जांच एडीएम रोशन राय को सौंपी है। उन्होंने कहा कि,

“मामला पारिवारिक है। हम दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश की कोशिश करेंगे। यदि स्थिति नहीं सुधरती, तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

बेटे ने लगाए पलटवार के आरोप

वहीं, प्रो. धाकड़ के बेटे अमित धाकड़ ने अपनी ओर से भी एडीएम को वीडियो फुटेज सौंपे हैं, जिनमें — उनके अनुसार — पूर्व कुलपति अपनी पोती को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। अमित ने कहा कि यह विवाद “वास्तविक घटना को दबाने की कोशिश” है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि

“माता-पिता मेरे लिए सर्वोपरि हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं।”

पारिवारिक विवाद ने सबको किया भावुक

पूर्व कुलपति जैसे शिक्षाविद का अपने ही परिवार से उत्पीड़न की शिकायत लेकर प्रशासन के दरवाजे तक पहुंचना जनसुनवाई में मौजूद लोगों को भावुक कर गया। फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और दोनों पक्षों को नोटिस देकर आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply