भारत से घबरा गए पाकिस्तानी ‘बयान बहादुर’ मोहसिन नकवी, ICC मीटिंग से गायब रहने का बनाया बहाना
दुबई: एशिया कप जीतने के बावजूद भारत को ट्रॉफी नहीं सौंपने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी अब BCCI की चेतावनियों के बाद घबराए हुए हैं। ICC की आगामी एक्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग में यह मुद्दा गर्म होने वाला है। इसी कारण नकवी ने मीटिंग से गायब रहने का नया बहाना बनाया है।
⚡ मीटिंग से गायब रहने का बहाना
नकवी ने घरेलू राजनीतिक मुद्दों में व्यस्त होने का बहाना दिया है। हालांकि PCB ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह 'घरेलू राजनीतिक मुद्दा' क्या है। रिपोर्ट के अनुसार, नकवी इस मीटिंग में शरीक नहीं होंगे, लेकिन उनके स्थान पर PCB के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर सईद 7 नवंबर को मीटिंग में शामिल होंगे। कुछ सूत्रों का कहना है कि नकवी रिमोट तरीके से मीटिंग में शामिल हो सकते हैं।
🏆 हैंडशेक विवाद के कारण ट्रॉफी नहीं दी गई
एशिया कप के दौरान टीम...









