Wednesday, November 5

गले में शराब की खाली बोतलें लटकाकर पहुंचे कांग्रेसी, जनसुनवाई में अनोखा प्रदर्शन

अवैध शराब के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा विरोध, अधिकारियों के उड़े होश

खंडवा। कलेक्टर की जनसुनवाई में मंगलवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। कांग्रेस कार्यकर्ता गले में शराब की खाली बोतलें लटकाकर जनसुनवाई कक्ष में पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि शहर और ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है, जिससे महिलाएं, बच्चे और युवा बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।

यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस नेता मुल्लू राठौर और महिला कांग्रेस नेत्री अर्चना तिवारी के नेतृत्व में हुआ। कार्यकर्ता “अवैध शराब बंद करो, प्रशासन जागो-जागो” के नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब दुकानों के आगे बिना अनुमति अवैध अहाते बनाए गए हैं, जहां नाबालिग और युवा खुलेआम शराब पीते हैं।

महिलाओं ने जताई चिंता
अर्चना तिवारी ने कहा कि शराब के कारण घरों में कलह बढ़ रही है और महिलाओं की ज़िंदगी मुश्किल हो गई है। “शहर की कई कॉलोनियों में शराब का जाल इस कदर फैल चुका है कि बच्चों तक को इसकी लत लग रही है। प्रशासन ने कई बार शिकायत के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

एडीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा
एडीएम काशीराम बडोले ने मौके पर आबकारी विभाग के अधिकारियों को बुलाकर 48 घंटे में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जहां-जहां अवैध शराब की बिक्री हो रही है, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रदर्शन बना चर्चा का विषय
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह विरोध प्रदर्शन पूरी जनसुनवाई का केंद्र बन गया। गले में लटकी शराब की बोतलों पर “बचाओ हमारे बच्चे” और “आबकारी विभाग जागो” जैसे स्लोगन लिखे थे। प्रदर्शन को देखकर कई अधिकारी और नागरिक कुछ देर के लिए अवाक रह गए।

मुल्लू राठौर ने कहा, “खंडवा में अवैध शराब के कारण समाज का ताना-बाना बिखर रहा है। अगर प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाए तो कांग्रेस जनआंदोलन छेड़ेगी।” उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग की चुप्पी से यह धंधा और बढ़ता जा रहा है, मानो उसे सरकारी संरक्षण प्राप्त हो।

Leave a Reply