पूर्णिया ट्रिपल मर्डर: ‘न गोली, न जहर’ — JDU नेता के भाई, भाभी और भतीजी की रहस्यमयी मौत से सनसनी
पूर्णिया, बिहार।पूर्णिया जिले के के.हाट थाना क्षेत्र की यूरोपियन कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी (पूर्व रालोसपा, अब RLM) से जुड़े नेता नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी और बेटी संदिग्ध हालात में मृत पाए गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई, वहीं राजनैतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
🔹 घर के अंदर तीन शव मिलने से हड़कंप
मृतकों की पहचान नवीन कुशवाहा (52 वर्ष), उनकी पत्नी कंचन माला सिंह (48 वर्ष) और बेटी तनु प्रिया (23 वर्ष) के रूप में हुई है।नवीन कुशवाहा, जेडीयू नेता निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई थे।वे 2009 में बसपा से लोकसभा चुनाव और 2010 में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके थे।
मंगलवार की सुबह जब पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा नहीं खुलते देखा, तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर तीनों को अचेत अ...









