
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इंदौर। आस्था के मंदिर में विश्वास को कलंकित करने वाली घटना इंदौर के सयाजी चौक स्थित शिव मंदिर से सामने आई है। यहां एक युवक पहले भगवान के सामने हाथ जोड़कर दर्शन करता है, और कुछ ही देर बाद उसी मंदिर में रखी दानपेटी का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर लेता है। घटना सोमवार रात की है और पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार, विजयनगर थाना क्षेत्र के सयाजी चौक के पास स्थित शिव मंदिर में रात के समय युवक दर्शन के बहाने अंदर गया। फुटेज में स्पष्ट दिखा कि उसने पहले श्रद्धा से भगवान के आगे हाथ जोड़े, कुछ पल प्रार्थना की और बाहर निकल गया। कुछ मिनट बाद वह फिर लौटा और इस बार सीधे दानपेटी के पास पहुंचकर ताला तोड़ दिया। पेटी से रुपये निकालने के बाद वह ऐसे बाहर चला गया मानो कुछ हुआ ही न हो।
मंगलवार सुबह जब पुजारी गणेश कालदाते मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दानपेटी का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज देखी और चोरी की जानकारी पुलिस को दी।
आरोपी की पहचान राजीव चौहान (निवासी मेघदूत नगर) के रूप में हुई है। विजयनगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। पुलिस के अनुसार, राजीव पहले भी कई चोरी की वारदातों में शामिल रह चुका है और उस पर कई पुराने केस दर्ज हैं।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसने अन्य मंदिरों या धार्मिक स्थलों पर भी इस तरह की घटनाएं तो नहीं की हैं।
आस्था के घर में हुई इस चोरी ने श्रद्धालुओं को गुस्से और दुःख से भर दिया है।