विकसित एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप है ‘विजन डॉक्युमेंट’: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
इंदौर, 02 नवम्बर 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “मध्यप्रदेश@2047: विजन डॉक्युमेंट” राज्य के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान का सशक्त खाका है, जो आने वाले वर्षों में विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण का आधार बनेगा।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2047 तक प्रदेश को 2.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके साथ ही प्रति व्यक्ति आय 22 लाख रुपये, औसत आयु 84 वर्ष और साक्षरता दर 100 प्रतिशत तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दृष्टिपत्र प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के “विकसित भारत@2047” विजन से प्रेरित है और यह एक ऐसे समृद्ध, आत्मनिर्भर और सांस्कृतिक रूप से सशक्त मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करेगा।
जनभागीदारी से तैयार हुआ ‘समृद्ध मध्यप्रदेश@2047’ दृष्टिपत्र
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह विजन डॉक्...






