Monday, November 3

इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान का दिखने लगा असर

इंदौर, 02 नवम्बर 2025

इंदौर जिले के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता की दिशा में चलाए जा रहे अभियान का असर अब साफ़ दिखाई देने लगा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत पिछले तीन दिनों में लगभग 70 स्थलों से करीब 15 टन कचरा हटाया गया है।

यह अभियान मुख्य रूप से भांग्या, बारोली, रिंगनोदिया, सोलसिन्दा, तराना और कजलाना किंगडम जैसी ग्राम पंचायतों में संचालित किया गया, जहाँ पहले से जमा प्लास्टिक और ठोस अपशिष्ट के ढेरों को पूरी तरह साफ किया गया है। हटाया गया कचरा भांग्या स्थित शेड में एकत्र किया गया है, जहाँ इसका प्रोसेसिंग कार्य किया जाएगा। यह अभियान लगातार एक माह तक जारी रहेगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की स्वच्छता व्यवस्था को स्थायी रूप से सुदृढ़ किया जा सके।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन ने बताया कि पंचायतों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कचरा डंपिंग स्थलों की पहचान कर ली है और नियमित रूप से सफाई कार्य जारी है। जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं अभियान की मॉनीटरिंग कर रहे हैं, ताकि कार्य की गति और गुणवत्ता बनी रहे।

उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता अभियान में लापरवाही बरतने पर डकाच्या, पिरकार्डिया, बूढ़ी बरलाई, लसूड़िया, रंगवासा, काजी पलासिया और भाटखेड़ी ग्राम पंचायतों के सचिवों को चेतावनी पत्र जारी किए गए हैं।

श्री जैन ने कहा कि आने वाले दिनों में अभियान को और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा तथा जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण समुदाय को इसमें सक्रिय रूप से जोड़ा जाएगा। इसके लिए वृहद स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि हर व्यक्ति स्वच्छता के इस मिशन का हिस्सा बन सके।

अभियान का अगला चरण प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन पर केंद्रित होगा। इसके तहत सोमवार से तकनीकी प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश प्रभावी रूप से फैल सके।

Leave a Reply