
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने मॉडल और सोशलाइट बेटिना एंडरसन से सगाई कर ली है। इस खुशी की घोषणा उन्होंने वॉइट हाउस में आयोजित क्रिसमस रिसेप्शन के दौरान की, जो अचानक सरप्राइज सगाई पार्टी में बदल गया।
ट्रंप जूनियर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने यह ऐलान किया कि उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना ने उनके प्रपोजल के लिए हां कह दिया है। इस मौके का वीडियो राष्ट्रपति के सहयोगी लॉरा लूमर ने सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें ट्रंप परिवार के सदस्य भी नजर आ रहे हैं।
ट्रंप जूनियर की घबराहट और खुशी
वीडियो में ट्रंप जूनियर ने कहा, “ऐसा अक्सर नहीं होता कि शब्द नहीं मिलें, लेकिन इस बार मैं बस कह सकता हूं – धन्यवाद बेटिना, हां कहने के लिए। जब आप बैठकर प्रपोज करते हैं तो पता नहीं होता कि जवाब क्या आएगा। लेकिन उसने हां कह दिया और यह साल के आखिर की सबसे बड़ी जीत है।”
बेटिना एंडरसन की खुशी
बेटिना एंडरसन 38 साल की हैं, जबकि ट्रंप जूनियर की उम्र 47 साल है। उन्होंने कहा, “यह मेरी जिंदगी का सबसे यादगार वीकेंड है। मैं अपने लव ऑफ लाइफ के साथ शादी करने का मौका पाकर खुद को दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की महसूस कर रही हूं।”
पिछला रिश्ता और परिवार
ट्रंप जूनियर का नाम पहली बार सितंबर 2024 में बेटिना एंडरसन के साथ जुड़ा था, जब उन्होंने अपनी पिछली सगाई किंबर्ली गुइलफॉयल से खत्म की थी। ट्रंप जूनियर ने 2005 में मॉडल वैनेसा हेडन से शादी की थी, जिसका तलाक 2018 में हुआ। उनके पांच बच्चे हैं।
फ्रंट पेज टच:
वॉइट हाउस की भव्य क्रिसमस पार्टी इस बार प्यार और उत्सव का प्रतीक बन गई, जिसमें ट्रंप जूनियर और बेटिना की सगाई ने सबको रोमांचित कर दिया।